लॉकडाउन के दौरान मामूली तकरार को लेकर 2 युवक ए.एस.आई. से भिड़े

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 02:10 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌, बब्बू,राजीव): जिला तरनतारन के सरहदी थाना खालड़ा के अधीन आते नारली चौक में आज एक पुलिस नाके पर तैनात ए.एस.आई और गांव नारली के रहने वाले 2 युवकों के बीच मामूली बात को लेकर तकरार हो गई। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों की ए.एस.आई के साथ हाथापाई हो गई। इस दौरान ए.एस.आई. को जमीन पर गिरा दिया जिससे उसकी पगड़ी भी उतर गई।

जानकारी मिली है कि इस घटना को आसपास के लोग सरेआम देखटे रहे। उन्होंने इस नाके पर तैनात ए.एस.आई. द्वारा दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोकने दौरान हुई तकरार हो गई। इसके बाद ए.एस.आई ने सिख युवक की दाढ़ी खिंची जिसके बाद उसने ए.एस.आई. पर हमला कर दिया। इस संबंधी जब डी.एस.पी. भिक्खीविंड राजबीर सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है।

इस संबंधी एस.एस.पी. ध्रुव दहीया के साथ बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह इस सभी मामले की जांच करवा रहे हैं और फरार हुए आरोपियों की तलाश करते हुए जल्द कानूनी कार्यवाही अमल में लाएंगे।

 

Edited By

Sunita sarangal