नाकेबंदी दौरान पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:30 PM (IST)

रूपनगर(विजय शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ युद्ध अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए रूपनगर पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि रूपनगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ के तहत जिला पुलिस ने दो दिनों में नशे के आदी दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों आरोपियों से 20 किलो 200 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी व गश्त के माध्यम से नशा तस्करों व शरारती तत्वों की जांच की। इस दौरान थाना सदर रूपनगर पुलिस ने अमरीक सिंह उर्फ ​​मीका, निवासी गांव पलासी कलां, थाना नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश और बलविंदर सिंह उर्फ ​​मल्ली, निवासी गांव रामपुर पासवाना, थाना नालागढ़, सोलन, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलो 200 ग्राम भुक्की चूरापोस्त बरामद किया।

थाना भगवंतपुर पुलिस ने नशा करने वाले जगविंदर सिंह व बलप्रीत सिंह, निवासी गांव अधरेड़ा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एस.एस.पी. रूपनगर ने जनता से अपील की कि वे नशे की बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करें और यदि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी/तस्करी में संलिप्त है तो उसकी जानकारी सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप चैटबॉट) या पुलिस नंबर पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News