जमीन बिक्री मामले में 20 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:48 PM (IST)

मोगा(आजाद) : मोगा जिले के गांव संगतपुरा निवासी दिलबाग सिंह ने दंपति पर कथित मिलीभगत करके जमीन बिक्री मामले में उसके साथ 20 लाख रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर कथित आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

क्या है सारा मामला
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में दिलबाग सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने कहा कि उसने परमजीत कौर निवासी गांव सिवियां (फरीदकोट) हाल एम.पी. कालोनी लंडेके के साथ उनकी 42 कनाल जमीन जो गांव ढिलवां कलां तथा सिवियां में है, का इकरारनामा 5 दिसंबर 2017 को 6 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किया था। इकरारनामा समय मैंने परमजीत कौर तथा उसके पति राजदीप सिंह को 10 लाख रुपए जिला कचहरी मोगा में दे दिए और उक्त जगह की रजिस्ट्री 28 फरवरी 2018 को करवाने की बात तय हुई। 

इकरारनामा समय यह तय किया गया कि यदि वह मुझे रजिस्ट्री न करवाए, तो बतौर हर्जाना 10 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) और दिया जाएगा। लेकिन कथित आरोपी ने समय पर रजिस्ट्री न करवाई और उक्त जमीन का इकरारनामा हरजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह बाघापुराना के साथ कर लिया और मुझे कहा कि रजिस्ट्री  के बाद वह आपको पैसे वापस कर देंगे, जो नहीं किए। जब मैंने बात की, तो इकरारनामे की शर्त मुताबिक परमजीत कौर के पति राजदीप सिंह ने मुझे 20 लाख रुपए का चैक जो कोआप्रेटिव बैंक का था, दे दिया। जब मैंने चैक बैंक में लगाया, तो चैक पास न हो सका। इस तरह मेरे साथ कथित आरोपी दंपति ने मिलीभगत करके 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इसकी जांच डी.एस.पी. (सिटी) मोगा द्वारा की गई। डी.एस.पी. (सिटी) ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया और दोनों पक्षों के मध्य 20 जुलाई 2018 को आपसी समझौता हो गया। लेकिन इसके बाद कथित आरोपी दंपति ने समझौते के अनुसार कोई पैसा वापस न किया। इस तरह दोनों ने कथित मिलीभगत करके कथित आरोपी के साथ धोखाधड़ी की। 

जांच समय शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर परमजीत कौर तथा उसके पति राजदीप सिंह निवासी गांव सिवियां (फरीदकोट) हाल आबाद एम.पी. बस्ती लंडेके के खिलाफ थाना सिटी मोगा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरजिन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Vaneet