कपूरथला केंद्रीय जेल से 20 मोबाइल, 12 सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 02:37 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला में बीती रात सी.आर.पी.एफ. ने जेल पुलिस की मदद के साथ अलग-अलग बैरकों में चलाई चैकिंग मुहिम दौरान 20 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, 2 डाटा केबल और 1 एयर फोन बरामद किया है। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर 8 अज्ञात हवालाती सहित 15 हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नामजद हवालाती में 2 महिला हवालाती भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर CM चन्नी से की ये मांग

जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल प्रवीण सिन्हा के आदेशों पर राज्य भर की जेलों में चल रही चैकिंग मुहिम दौरान केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला के सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल की निगरानी में बीती रात सी.आर.पी.एफ. और जेल पुलिस ने सांझे तौर पर महिला पुलिस टीम को साथ लेकर अलग-अलग बैरकों में सर्च मुहिम चलाई। जिस दौरान अंकुश पुत्र रघबीर सिंह उर्फ लाली निवासी मोहल्ला तेज नगर, बस्ती शेख जालंधर, गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव नाहला, लांबड़ा, जिला जालंधर, चारा उर्फ महमी पुत्र सुनील दत्त निवासी किशनपुरा, जालंधर, विक्रम जीत सिंह उर्फ बिकी पुत्र निरीक्षक सिंह निवासी नंगल सुराग, टांडा, जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव लखपुर थाना रावलपिंडी, दर्शन कौर उर्फ चरणो पत्नी सरवण निवासी चक्क कलां, नकोदर और पलक धीर पत्नी कुणाल धीर निवासी मकसूदां जालंधर सहित 8 अन्य आरोपियों खिलाफ 20 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, 2 डाटा केबल और 1 एयरफोन बरामदगी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया। नामजद हवालाती के पास जेल कंपलेक्स अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचे और इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इस संबंधित जल्द ही सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal