बड़ी खबरः Indo Pak बॉर्डर से BSF के जवानों ने बरामद की 200 करोड़ की हैरोइन, पाक तस्कर फरार

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 09:36 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद पर गत रात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर और पुलिस जिला अमृतसर के क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम बनाया है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 200 करोड़ कीमत वाली 40 किलो हेरोइन बरामद की है।

इस मामले की सूचना मिलते ही तुरंत गुरदासपुर से डीआईजी प्रभाकर जोशी और अमृतसर के एसएसपी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गत रात बीएसएफ की 73 बटालियन के जवानों ने पांच गराईया पोस्ट पर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा कंटीली तार में से एक पाइप द्वारा भारत की तरफ हेरोइन भेजने की कोशिश को नाकाम बनाया है।

उन्होंने कहा कि रात समय सरहद के पिलर 57/2 पाकिस्तानी पोस्ट दाऊद के निकट तस्कर यह हेरोइन भारत की तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीएसएफ के जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी और 62 गोलियां चलाई, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इस हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 200 करोड़ रुपए है।

Content Writer

Vatika