प्रदेश की मंडियों में पहुंचा 201.72 लाख मीट्रिक टन धान

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 12:37 PM (IST)

जैतो(पराशर): चालू खरीफ फसल सीजन में पंजाब की विभिन्न मंडियों में 12 नवम्बर की शाम तक बासमती सहित धान की आमद 201.72 लाख मीट्रिक टन पहुंची है, जिसमें से 200.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। जबकि पिछले साल इस समय के दौरान 161.63 लाख मीट्रिक टन धान की आमद मंडियों में हुई थी। इसमें से 161.42 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया गया था। 

चालू खरीफ फसल सीजन दौरान अब तक राज्य में पिछले साल की तुलना में लगभग 40.09 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में अधिक आ चुका है। पंजाब मंडी बोर्ड सूत्रों के अनुसार, कल तक मंडी बोर्ड ने आढ़तियों द्वारा किसानों को 34.40 लाख पास जारी किए हैं। 

Sunita sarangal