संगरूर में कोरोना वायरस के कारण 20वीं मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:58 PM (IST)

संगरूर: जिला संगरूर में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। जिले में कोरोना के कारण एक और मौत हो गई है। मिली जानकारी मुताबिक 55 साला महिला शरीफा जो कि मलेरकोटला की रहने वाली थी की जी.एम.सी. पटियाला में बीती रात उसकी मौत हो गई। कोरोना कारण यह जिले में 20वीं मौत है और 641 लोग कोरोना के साथ पीड़ित हो चुके हैं। संगरूर जिला पंजाब का चौथा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला है। संगरूर से अधिक मामले लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में सामने आए हैं। इसके साथ ही जिला संगरूर में कोरोना के 18 और मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 8 पुलिस कर्मचारी हैं और 1 सिविल सर्जन संगरूर का कर्मचारी भी शामिल है।

दूसरी तरफ पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 7850 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 205 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि सरकार इस महामारी को बढऩे से रोकने के लिए काफी कोशिशों कर रही है परन्तु कोशिशों का प्रभाव कम की नजर आ रहा है क्योंकि लोग सड़कों-बाजारों में आम ही दिखाई दे रहे हैं। यदि भारत की बात की जाए तो अकड़ें काफी परेशान करने वाले हैं। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 9 लाख को पार कर चुकी है और 23 हजार 700 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं हालांकि शुरुआती समय में भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी धीरे थी परन्तु अब दिनों-दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News