पंजाब में बेकाबू हुआ कोरोना, 21 लोगों की मौत, 1080 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 12:12 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): राज्य में बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस से आज 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 1080 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक तक पंजाब में 22909 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 564 मरीजों की मौत हो चुकी। लुधियाना में पिछले कई दिनों से स्थिति काफी विकट बनी हुई है। 

आज भी 296 मरीज सामने आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। जिन 21 लोगों की मौत हुई है उनमें लुधियाना 12, जालंधर 1, अमृतसर 2, पटियाला 1, संगरूर 1, एस.ए.एस. नगर 1,  होशियारपुर 1, बरनाला 1 तथा रोपड़ से 1 मरीज शामिल है। पॉजिटिव आए लोगों में लुधियाना 296, जालंधर 66, पटियाला 142, अमृतसर 111, एस.ए.एस. नगर 95, संगरूर 32, गुरदासपुर 50, बङ्क्षठडा 72, फिरोजपुर 18, होशियारपुर 11, पठानकोट 29, मोगा 1, तरनतारन 24, फतेहगढ़ साहिब 14, बरनाला 11, कपूरथला 31, फरीदकोट 18, फाजिल्का 8, रोपड़ 31, मुक्तसर 12 तथा मानसा से 8 मरीज सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News