कर्ज से परेशान 21 साल के किसान ने जहर निगल किया Suicide

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:17 AM (IST)

बरेटा (बांसल): कर्ज की मार नीचे दबे मानसिक तौर पर परेशान किसान द्वारा जहरीली चीज पीकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है। मिली जानकारी अनुसार नजदीकी गांव किशनगढ़ के रहने वाले जगदीश सिंह (21) पुत्र जुगराज सिंह पर कर्जे का भारी बोझ होने के कारण मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था, जिसने आज अपने घर जहरीली चीज खा कर आत्महत्या कर ली। 

मृतक के भाई सतनाम सिंह ने बताया कि परिवार के पास कृषि योग्य 4 एकड़ जमीन ही थी और वह मेरे से बड़ा था, जो कृषि की देखभाल करता था परंतु कर्ज का दिन-प्रतिदिन बोझ बढ़ने के कारण मानसिक तौर पर परेशान रहता था, जिस ने आत्महत्या कर ली। सहायक थानेदार भगवान दास ने बताया कि मृत्क की माता शिन्दरपाल कौर के बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए लाश पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी असपाल बुढलाडा में भेज दी गई है। इस मौके मृत्क के दादा भारतीय किसान यूनियन के नेता दरबारा सिंह ने कहा कि घर की गृहस्थी और कृषि की देखभाल जगदीश ही करता था। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को माली सहायता और एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाए।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak