दुबई में फंसे 4000 पंजाबी युवकों में से 210 लौटे वतन

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 08:54 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): रोजी-रोटी के लिए दुबई गए पंजाबियों के लॉकडाउन में दुबई में ही फंस जाने के कारण वहां लगातार वतन वापसी की आ रही अपीलों को गंभीरता से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के ओ.एस.पी. सन्दीप सिंह सन्नी बराड़ के सहयोग से 210 पंजाबियों को वतन वापस बुला लिया गया है।

उनका जहाज गत दिवस अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां से उनका स. बराड़ के पी.ए. गुरतेज सिंह गिल और लखविन्दर सिंह मत्तड़ ने स्वागत किया। दुबई से लौटे युवकों ने बताया कि दुबई में 4000 के करीब पंजाबी युवक अभी वहां फंसे हुए हैं और उनका कामकाज बंद है। उन्होंने बताया कि दुबई में गुरुद्वारा नानक दरबार खालसा मोटरसाइकिल टीम इन युवकों के लिए लंगर और अन्य प्रबंध कर रही है और उन्होंने ही इन 210 युवकों को पंजाब के लिए टिकटें लेकर दीं। यहां पहुंच कर युवकों ने पंजाब सरकार और खालसा मोटरसाइकिल टीम का धन्यवाद करते हुए सरकार से अपील की कि बाकी रह गए युवकों को वतन वापस लाने का प्रबंध किया जाए। इस मौके बलकरन सिंह किला नौ सचिव जिला कांग्रेस कमेटी भी मौजूद थी।

Edited By

Sunita sarangal