22 को हमख्याली गुट करेगा बैठक, लोकसभा चुनाव पर किया जाएगा विचार-विमर्श

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब की समान विचारधारा वाली की तरफ से 22 जनवरी को सर्किट हाऊस में मीटिंग की जा रही है। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बात की जानकारी लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत दौरान दी।

बैस ने कहा कि सभी गुट पंजाब डेमोक्रेटिक फ्रंट के एक ही बैनर नीचे एकत्रित हो रहे हैं। इस मीटिंग में सुखपाल खैहरा, टकसाली नेता, डा. धर्मवीर गांधी और बहुजन समाज पार्टी के नेता शामिल होंगे। बैंस ने बताया कि इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और मीटिंग उपरांत उम्मीदवारों और रैलियों सम्बन्धित ऐलान किया जाएगा। हो सकता है कि मीटिंग में पंजाब डैमोक्रेटिंग की अगुवाई में मुख्य चेहरे का ऐलान भी कर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News