पंजाब के 2231 विद्यार्थी पंजाबी व 5767 अंग्रेजी में हो गए फेल

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 09:10 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए 12वीं के नतीजों में 2231 विद्यार्थी प्रदेश में अपनी मातृभाषा पंजाबी में ही फेल हो गए हैं। पंजाबी में इतने विद्यार्थी फेल होना हैरानीजनक है। इसके अलावा अंग्रेजी में 5767 विद्यार्थी फेल हुए हैं। 89 में से सिर्फ 4 विषयों में 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। नतीजों के किए विश्लेषण में कई रोचक तथ्य सामने आए हैं।

12वीं में गुरमति संगीत का अकेला छात्र भी फेल हो गया है। इसके अलावा एजुकेशन विषय में 2 विद्यार्थियों ने पेपर दिए थे जिसमें से 1 पास हुआ है और एक फेल हो गया है।कुल 89 विषयों में से इस परीक्षा में बुक कीपिंग और अकाऊंटैंसी, डिफैंस स्टडीज, उर्दू और म्यूजिक तबला ही सिर्फ ऐसे विषय हैं जिसमें 100 प्रतिशत नतीजा रहा है। पंजाबी का नतीजा 99.15 प्रतिशत जबकि अंग्रेजी का नतीजा 97.82 प्रतिशत रहा है।

इनके अलावा फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स ऐसा विषय रहा है जिनकी तरफ विद्यार्थियों का अधिक रुझान रहा और 152,332 विद्यार्थियों ने इस विषय की परीक्षा दी जिसमें से 1,46,888 पास हुए हैं। इसके बाद इतिहास में विद्यार्थियों की अधिक रुचि रही जिसमें 1,30,900 विद्यार्थी बैठे और 1,29,967 विद्यार्थी पास हुए। विद्यार्थियों ने गुरमति संगीत जिसका सिर्फ एक विद्यार्थी था, एजुकेशन जिसके 2 विद्यार्थी थे, हिस्ट्री एंड एप्रीसीएशन ऑफ आर्ट में 4 विद्यार्थी थे, बुक कीपिंग एंड अकाऊंटैंसी 2 में 21 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News