चंडीगढ़ में 224 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, 2 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल):  ट्राईसिटी में एक बार फिर एक दिन में कोरोना मरीज़ों की संख्या 200 को पार कर गई है। इस बार यह संख्या इससे पहले एक दिन में पॉजिटिव आए 216 से भी ज़्यादा है। सोमवार को ट्राईसिटी में कोरोना के 224 नए केस सामने आए। इनमें 80 चंडीगढ़ से, 76 मोहाली से और 68 पंचकुला से आए हैं। वही दो लोगों की मौत हो गई। दोनों डेराबस्सी और नज़दीकी गाँव मुबारकपुर के रहने वाले थे। दोनों की उम्र 38 वर्ष थी और कई बीमारियों से पहले से ही जूझ रहे थे।

पीजीआई की हैल्थ वर्कर, रैज़ीडैंट डाक्टर, नरसिंग अफ़सर को भी कोरोना की पुष्टि 
राएपुर खुर्द से 26 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव आई है। मरीज पीजीआई में हैल्थ वर्कर है। सैक्टर-40 से 50  व्यक्ति संक्रमित है। मरीज़ पी. जी. आई. के किसी पॉजिटिव मरीज का फैमिली कांटेक्ट है। वही पीजीआई के रेसिडेंट डॉक्टर और 31 वर्षीय नरसिंग अफ़सर भी संक्रमित आए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News