जालंधर से आई अच्छी खबर, 23 मरीजों ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 07:09 PM (IST)

जालंधर (रत्ता, वैब डेस्क): जालंधर में जहां आज तीन नए कोरोना के पॉजीटिव केस सामने आए हैं, वहीं राहत भरी खबर भी मिली है। सेहत विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज कुल 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापिस चले गए हैं। बता दें कि जालंधर में अब कोरोना के पॉजीटिव केसों की संख्या 211 तक पहुंच गई है, जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और 139 के करीब ठीक हो गए हैं। 

डिस्चार्ज हुए मरीजों को रखना होगा अपना और अपने परिवार का ध्यान
सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार शनिवार को सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों को अब अपना और अपने परिवार की देखभाल करनी जरूरी होगी। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस पॉजीटिव होने के बाद कई दिनों से अस्पताल में इलाज अधीन रहे मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण ना होने के कारण चाहे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन फिर भी उनको सरकारी नियमों के अनुसार घर में क्वारंटाइन रहना जरुरी है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को सेहत विभाग द्वारा जहां अच्छी तरह समझाकर भेजा गया है, वहीं उनको कुछ हिदायतों की पालना करने की सलाह भी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News