मानसा में भी कोरोना की दस्तक, 23 वर्षीय लड़की निकली Positive

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 04:17 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): मानसा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने से जहां  समूचे जिले में सहम का माहौल देखने को मिला वहां ही जिले में अब 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज अधीन हैं। 

प्राप्त जानकारी अनुसार मानसा जिले के शहर सरदूलगढ़ में एक 23 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव आने पर जिले में सहम देखने को मिला। कोरोना सैंपलिंग के जिला इंचार्ज डा. रणजीत राय ने बताया कि उक्त 23 साला लड़की गुडग़ांव में नौकरी करती है और 14 जून को वह अपने घर वापस शुक्रवार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मानसा में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवारिक सदस्यों और उन के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मानसा जिले में अब तक कुल 39 कोरोना मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जिन में से 35 मरीज ठीक होने पर उन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब उक्त लड़की समेत कुल 4 मरीज इलाज अधीन हैं।

Vatika