हाईकोर्ट ने सनी देओल को दी बड़ी राहत, गुरदासपुर में तैनात होंगी CRPF की 24 कंपनियां

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 10:15 PM (IST)

गुरदासपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अदालत से एक अपील की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने आज फैसला उनके हक में दिया है। सनी देओल के वकील एल.एस. विर्क ने बताया कि उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी को सुरक्षा सम्बन्धित कई बार अपील की थी परन्तु इस बारे कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा कि हमें अंदेशा है कि यहां बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए गुरदासपुर को अति संवेदनशील हलका घोषित करने की मांग की थी।

हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब गुरदासपुर लोकसभा हलके में सीआरपीएफ की 15 की बजाय 24 कंपनियां वोटिंग दौरान तैनात होंगी। गुरदासपुर लोकसभा हलके में 1826 बूथ हैं, जिनमें से 111 को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और 460 बूथ संवेदनशील हैं। इसके साथ ही 1000 पोलिंग बूथों की निगरानी मुख्य चुनाव आयोग दफ्तर चंडीगढ़ में लाइव वीडियो के द्वारा की जाएगी। 
 

Vaneet