ग्माडा ने 24 डिफाल्टर रियल एस्टेट प्रोमोटरों की लिस्ट जारी की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:05 AM (IST)

मोहाली (राणा): 24 रियल एस्टेट प्रोमोटर ग्माडा के 263.34 करोड़ रुपए दबाए बैठे हैं जिनमें से एक बिल्डर भगवती ड्रीम होम्ज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपनी बनती राशि जुर्माने सहित 32 लाख रुपए जमा करवा दी गई है। ये रुपए बाकी प्रोमोटरों ने विभिन्न शुल्कों के रूप में ग्माडा को अदा नहीं किए हैं जिसके बाद ग्माडा ने उक्त बिल्डरों को अपने रिकार्ड में डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इनमें कई नामी नाम शामिल हैं। अब ग्माडा उन पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसमें प्रोजैक्ट कैंसिल तक भी किए जा सकते हैं। 

कालोनी काटने के लिए नहीं ली थी मंजूरी
ग्माडा के अधीन राजपुरा से लेकर फतेहगढ़ साहिब व रोपड़ तक का एरिया आता है। इन एरिया के 23 प्रोमोटरों ने अपने प्रोजैक्ट पंजाब अपार्टमैंट एंड प्रापर्टी रैगुलेशन एक्ट पापरा के तहत रजिस्टर करवाए थे। सूची में शामिल सभी बिल्डरों को वर्ष 2005 से लेकर 2019 तक के बीच में लाइसैंस जारी हुए थे। इनमें से कई बिल्डरों ने अपने शुल्क अदा नहीं किए थे। इन शुल्कों में चेंज लैंड यूज, एक्सटर्नल डिवैल्पमैंट चार्जेस समेत कई तरह के शुल्क हैं। खरड़ एरिया के एक बिल्डर ने 58.43 करोड़ रुपए, दूसरे बिल्डर ने 37.05 करोड़ अदा नहीं किए हैं। 

ग्माडा ने बिना मंजूरी लिए कालोनी काटने वाले लोगों पर भी शिकंजा कस दिया है। कुछ दिन पहले ही ग्माडा ने सोहाना एरिया में केस दर्ज किया है। यह लिस्ट 14 नवम्बर 2019 तक की है। इसके बाद कई बिल्डर अपना जुर्माना जमा करवाने के लिए ग्माडा के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। 

डिफाल्टर्स की लिस्ट में ये हैं शामिल 

ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्मैंट अथॉरिटी द्वारा मैगा, सुपर मैगा प्रोजैक्ट के तहत डिफाल्टर बिल्डरों की लिस्ट में शामिल ये बिल्डर हैं- गोबिंद सिटी लैंड प्रोमोटर एंड डिवैल्पर प्रा.लि. ग्रीन एवेन्यू गांव जसरन व कुकर माजरा, सरङ्क्षहद जिला फतेहगढ़ साहिब 23.8 लाख, रंगी लैंड डिवैल्पर एंड प्रोमोटर प्रा.लि. राजधानी ग्रीन्ज गांव शमशेर नगर सरङ्क्षहद 7.66 लाख, मैजिस्टिक प्रॉपर्टीज प्रा.लि. मङ्क्षलगा सिटी गांव जसनसुआ व आलमपुर तहसील राजपुरा 361.05 लाख, कुरा इंडिया प्रा.लि. रैजीडैंशियल कालोनी गांव मुल्लापुर गरीबदास जिला मोहाली 676.40 लाख, आर.के.एम. हाऊसिंग प्रा.लि. आर.के.एम. सिटी सैक्टर-112 मोहाली 1717.71 लाख, गोल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. कालोनी गोल्डन होम्ज गांव कोटला निहंग जिला रोपड़ 30.88 लाख, चंडीगढ़ रायल सिटी प्रोमोटर लिमिटेड चडीगढ़ रायल सिटी गांव कराला तहसील डेरा बस्सी जिला मोहाली 1727.71 लाख, लार्क प्रोजैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड रैजीडैंशियल कालोनी गांव लांडरा सैक्टर-113 मोहाली 1176.63 लाख, मैसर्ज सैंडवुड्ज इन्फ्राटैक प्रा.लि. रैजीडैंशियल कालोनी सैंडवुड्ज ओपोलैकिया गांव भागोमाजरा सैक्टर-110 मोहाली 182.57 लाख, शिवालिक साइट पलानर्ज प्रा.लि. गुलमोहर रैजीडैंशियल सैक्टर-116 मोहाली 931.84 लाख, शिवालिक साइट पलानर्ज प्रा.लि. कासा एसपाना सैक्टर-121 मोहाली 2774.25 लाख, पी.ए.सी.एल. लिमिटेड-पर्ल सिटी गांव माणकमाजरा सैक्टर-96 मोहाली 549.17 लाख, लाला बिल्डर एंड लैंड प्रोमोटर अमन सिटी रोपड़ 39.08 लाख, गीतू कंस्ट्रक्शंज प्रा.लि. रैजीडैंशियल कालोनी गांव लांडरा सैक्टर-113 मोहाली 1542.67 लाख, बाजवा डिवैल्पर लिमिटेड रैजीडैंशियल कालोनी गांव चंदो गोङ्क्षबदगढ़ सैक्टर-123 मोहाली 987.89 लाख, बाजवा दामिनी डिवैल्पर-सन्नी बसंत गांव बलियाली सैक्टर-117, 74, मोहाली 1098.26 लाख, बाजवा डिवैल्पर लिमिटेड रैजीडैंशियल कालोनी गांव जंडपुर, हसनपुर, मनन सैक्टर-123 मोहाली 4855.39 लाख, अलस्त बिल्डर प्रा.लि. रैजीडैंशियल कालोनी गांव भगतमाजरा व पलहेड़ी जिला मोहाली 5040.46 लाख, अंबिका प्रा.लि. ग्रुप हाऊसिंग प्रोजैक्ट गांव ढोडेमाजरा जिला मोहाली 174.14 लाख, इंडियन को-आप्रेटिव हाऊस बिल्डिंग्ज लिमिटेड गांव पलहेड़ी व रहमानपुर जिला मोहाली 1161.20 लाख, मैसर्ज रोपड़ प्रॉपर्टीज रैजीडैंशियल कालोनी स्टार सिटी गांव गुरदासपुर रोपड़ 6.57 लाख रुपए बनती है। ग्माडा द्वारा एक्सटर्नल डिवैल्पमैंट चाॢजस व अन्य बकाया राशि जोकि 263.34 करोड़ बनती है इसे लेकर ग्माडा द्वारा अपनी बैवसाइट पर 31 अगस्त 2019 तक डिफाल्टर बिल्डरों की लिस्ट डाली गई है जिनमें से एक बिल्डर भगवती ड्रीम होम्ज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपनी बनती राशि जुर्माना सहित 32 लाख रुपए जमा करवा दी गई है। 

swetha