फिरोजपुर नगर कौंसिल दफ्तर के 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर को किया सील

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 02:22 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर शहर और छाऊनी में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं और शहर छाऊनी में कोरोना के साथ हो रही मौत को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। फिरोजपुर शहर विधानसभा हलके विधायक परमिन्दर सिंह पिंकी ने बताया कि नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर के 24 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अभी और भी कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल फिरोजपुर शहर के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सोमवार को नगर कौंसिल दफ्तर में केवल जरूरी कामकाज ही हुआ करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। विधायक पिंकी ने भी फिरोजपुर के सभी राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों और आम लोगों से अपील की है कि वह लोगों को कोरोना से बचाने के लिए आगे आएं और सभी पार्टियां निजी हितों से ऊपर उठ कर लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए पंजाब सरकार, फिरोजपुर प्रशासन और सेहत विभाग को अपना सहयोग दें। उन्होंने लोगों को हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहें और बहुत ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर पहनें। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग बना कर रखने, बार-बार हाथ धोने और सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करने की अपील की।

Sunita sarangal