पाकिस्तान ने Drone के जरिए भेजी 25 किलो हेरोइन, BSF ने असले सहित बरामद की बड़ी खेप

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 11:12 AM (IST)

फाजिल्काः पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन और अलग-अलग तरीके से पंजाब में हेरोइन भेज कर पंजाब की जवानी को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। बी.एस.एफ. के जवानों और पंजाब पुलिस द्वारा ही लगातार पाकिस्तान की इन नापाक हकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। 

अब देर रात फाजिल्का जिले के अबोहर की 55 बटालियन के बी.एस.एफ. इलाके में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए 25 किलो हेरोइन की बड़ी खेप भेजी गई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए जो हेरोइन भेजी गई थी, इसका भारतीय जवानों को जैसे ही पता चला तो उनकी तरफ से ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी गई।

फायरिंग करने के बाद ड्रोन वापिस लौट गया पर भारतीय जवानों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गए 3 पैकेट हेरोइन बरामद की गई, जिस का वजन 7 किलो से अधिक बताया जा रहा है। साथ ही जानकारी मिली है कि भारतीय जवानों द्वारा एक पाकिस्तानी पिस्तौल, 50 मैगजीन और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। बता दें कि भारतीय जवान अभी भी अपना सर्च ऑपरेशन चला रहे है और कुछ समय बाद बड़ी मात्रा में और भी हैरोइन बरामद की जा सकती है। 

Content Writer

Vatika