तारागढ़ में पकड़ी चंडीगढ़ की 243 पेटी शराब

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 05:43 PM (IST)

तारागढ़/पठानकोट (आदित्य): थाना तारागढ़ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी से 243 पेटियां अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विश्वनाथ ने बताया कि ए.एस.आई सतपाल पुलिस पार्टी सहित दरशोपुर, झेला आमदा गुरदासपुर, सिहोड़ा खुर्द में गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली की कि कुछ लोग एक गाड़ी में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। 

इस पर पुलिस पार्टी ने सिहोड़ा कलां में नाकाबंदी कर दी तथा इस दौरान उन्हें वरना कार नं:एच.पी 39-सी-0197 बहुत तेज आती हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने गाड़ी को भगा लिया। ठीक उसके पीछे उन्हें एक मिनी ट्रक नंबर पी.बी.65.ए.आर-1481 आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस ने रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 116 पेटियां ट्रिपल एक्स रम मार्का नैना व 127 पेटियां रॉक इन शो डिलैक्स विस्की जोकि चंडीगढ़ की बनी हुई थी बरामद हुई। बोतलों पर फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है। 



पूछताछ के दौरान ट्रक चालक कोई बिल या कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर चरणजीत पुत्र हंस राज निवासी हाजीपुर (होशियारपुर) से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त शराब अनु पुत्र सतपाल निवासी फिरोजपुर कलां सुजानपुर, साबा पुत्र जिंदर सिंह निवासी माहीचक्क थाना सदर पठानकोट, साबी महाजन पुत्र बब्बी महाजन निवासी सरना, अंकू ठाकुर निवासी नरेश ठाकर निवासी परमानंद (तारागढ़)की है तथा वह उक्त शराब को विभिन्न स्थानों पर बेचने हेतु ले जा रहे थे।
 

Mohit