लॉकडाउन के बीच विशेष विमान द्वारा 243 विदेशी नागरिक कनाडा रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 12:52 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब में कोरोना के कारण लागू कर्फ्यू के बीच पंजाब से विदेशी नागरिकों उनके देश भेजने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्‍न देशों में विशेष विमान सेवा के माध्‍यम से वहां के लोगों को पंजाब से भेजा जा रहा है। बुधवार सुबह अमृतसर के गुरु श्री रामदास जी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से 243 विदेशी नागरिकों को विशेष फ्लाइट से कनाडा रवाना किया गया।  इससे पहले मंगलवार को 250 ब्रिटिश नागरिकों को लंदन भेजा गया था।

पंजाब के विशेष मुख्‍य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने बताया कि आज सुबह अमृतसर के गुरु श्री रामदास जी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से  कतर एयरवेज के विशेष विमान से इन विदेशी नागरिकों रवाना किया गया। उनकोने इन यात्रियों को अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उडान भरी।  उन्‍होंने बताया कि कतर एयरवेज की यह विशेष फ्लाइट  दोहा के रास्ते कनाडा के मॉन्ट्रियल पहुंचेंगे। इसमें सवार सभी 243 यात्री कनाडाके नागरिक हैं।  पंजाब में फंसे विदेशी नागरिकों और एनआरआइ को लगातार विशेष फ्लाइटों से उनके देश भेजा जा रहा है।
  

swetha