बैसाखी की खुशियों को लगा ग्रहण, 25 एकड़ फसल जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 08:21 PM (IST)

फतेहगढ़ साहब (विपन बिजा): फतेहगढ़ साहब के गांव नरैणगढ़ छन्ना में बैसाखी मौके पर एक किसान की खुशियों उस समय ग्रहण लग गया जब खेतों के ऊपर से गुजरती बिजली की तारों से गिरी एक चिंगारी ने 25 एकड़ गेहूें की फसल को जल कर राख कर दिया।

किसानों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड डेढ़-दो घंटे लेट पहुंची और आखिरकार उन्होंने खुद ट्रैक्टरों के साथ खेतों को वाह कर आग फैलने से रोकी। किसानों ने इस नुक्सान के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।उधर पटवारी का कहना है कि हुए नुक्सान की रिपोर्ट बना कर सरकार को सौंप दी जाएगी। किसानों ने सरकार से फसलों के हुए इस नुक्सान के मुआवजे की मांग की है। 

Vaneet