पंजाब में कोरोना से 26 की मौत, 612 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 08:48 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में आज फिर कोरोना वायरस ने कहर बरपाते हुए 612 मरीजों को संक्रमित कर दिया जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि आज जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें लुधियाना में 8, अमृतसर में 4, जालन्धर में 4, संगरूर, पटियाला तथा तरनतारन में 3-3 जबकि होशियारपुर में एक व्यक्ति वायरस का शिकार हुआ।

आज सामने आए 612 कोरोना मरीजों में लुधियाना में 146, जालंधर में 57, अमृतसर में 73, पटियाला में 66, फिरोजपुर 37, बङ्क्षठडा 35, रोपड़ 26, कपूरथला 24, संगरूर 33, एस.ए.एस. नगर 30, फाजिल्का में 22 मरीज शामिल हैं। डा. भास्कर ने बताया कि राज्य में 112 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 14 को गंभीर हालत के मद्देनजर वैंटीलेटर पर लगाया गया है। सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन फतेह’ पर कोरोना वायरस भारी पड़ता नजर आ रहा है। पिछले 4 दिनों के आंकड़े देखे जाएं तो 4 दिन में कोरोना वायरस के कारण 60 मरीजों की मौत हो गई जबकि 2171 मामले सामने आए हैं।

Vatika