जालंधर में सीनियर सर्जन व पुलिस अधिकारी सहित 27 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 03:37 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना का कहर कम हो चुका है लेकिन यह महामारी खत्म नहीं हो रही। पॉजिटिव मामलों और इससे मरने वालों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। आज जालंधर जिले में 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिले के एक सीनियर सर्जन डॉक्टर और उनकी पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पत्नी भी वरिष्ठ गायनी कोलोजिस्ट हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत भरी बात यह रही कि आज जिले में किसी की भी मौत नहीं हुई। 

गौरतलब है कि कोरोना के धीमे होते ग्राफ के बावजूद जिले में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। इसी को देखते हुए प्रशासन से ये बार-बार अपील की जा रही है कि इस संक्रमण के प्रति अभी कोई लापरवाही न बरते। इस संबंधी बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरहसे पालन करें तभी इस महामारी को हराया जा सकता है। 

Mohit