अमृतसर में कोरोना के 27 नए मामलों की हुई पुष्टि, 3 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:30 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): पंजाब में कोरोना महामारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी के चलते आज अमृतसर में जहां 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 नए पॉजीटिव मामले भी सामने आए हैं। पॉजीटिव आए रोगियों में से 9 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है और कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 871 तक पहुंच गया है। जिले में इस तरह लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखकर प्रशासन भी चिंता में आ गया है। 

जानें क्या है पंजाब में कोरोना की स्थिति
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 4600 से पार हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में 871, जालंधर में 676, लुधियाना में 649, तरनतारन 191, मोहाली में 224, होशियारपुर में 167, पटियाला में 235, संगरूर में 304, नवांशहर में 126, गुरदासपुर में 196, मुक्तसर 124, मोगा में 86, फरीदकोट 100, फिरोजपुर में 81, फाजिल्का 75, बठिंडा में 85, पठानकोट में 195, बरनाला में 46, मानसा में 43, फतेहगढ़ साहिब में 100, कपूरथला 86, रोपड़ में 94 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि राज्यभर में 3144 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि महामारी के 1425 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा कोरोना से 118 लोगों की मौत हो चुकी है। 


 

Mohit