बिना लाइसैंस के चल रहे मैडीकल स्टोर पर छापा, 27 प्रकार की दवाएं बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 12:11 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): फाजिल्का उपमंडल की मंडी लाधूका में बिना वैध लाइसैंस के चल रहे मैडीकल स्टोर पर ड्रग अथारिटी ने दवाएं सीज की हैं। जानकारी देते हुए फाजिल्का के ड्रग इंस्पैक्टर एकांत प्रिय सिंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर फाजिल्का के एस.डी.एम. सुभाष खटक, डी.एस.पी. वैभव सहगल तथा थाना सदर फाजिल्का के एस.एच.ओ. संजीव सेतिया की उपस्थिति में उन्होंने मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत यहां से 15 किलोमीटर दूर मंडी लाधूका में एक मैडीकल स्टोर पर दबिश दी। यह मैडीकल स्टोर रणजीत सिंह नामक व्यक्ति बिना वैध लाइसैंस के चला रहा था।

टीम ने वहां करीब 24,000 रुपए की 27 प्रकार की दवाएं सीज कीं। उन्होंने दवा विक्रेताओं को जोर देकर कहा कि वे ड्रग एवं कॉस्मैटिक एक्ट के अनुरूप फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवा की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता दवाओं की खरीद व बिक्री का रिकार्ड रखें।  

Des raj