पंजाब में गेहूं की खरीद का 27वां दिन, देखे क्या है आंकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में गेहूं की खरीद के 27वें दिन 1,92,306 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिस में से सरकारी एजेंसियाँ की तरफ से 190888 मीट्रिक टन और आढतियों की तरफ से 1418 मीट्रिक टन ख़रीद की गई है। इस संबंध में जानकारी देते पंजाब के सिविल स्पलाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 190888 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों की तरफ से गई है, जिस में से पनग्रेन की तरफ से 38601 मीट्रिक टन, मारकफैड्ड की तरफ से 46966 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 44062 मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदी गई है, जब कि पंजाब स्टेट वेअरहाऊसिंग निगम की तरफ से 26124 मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदी गई है।

केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई  की तरफ से 22426 मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदी गई है। इस के इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में बांट के लिए 12709 भी  मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदी गई है। अधिकारी ने बताया 27वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 117,18,048  मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

Edited By

Tania pathak