नवांशहर के सरकारी स्कूल के 28 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, बंद हुआ स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 12:04 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना के 28 मामले डिटैक्ट होने से संक्रमितों की गिनती 2757 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ गुरदीप सिंह कपूर ने बताया कि ब्लॉक मुजफपुर में 12, बलाचौर में 7, सुज्जों में 4, मुकंदपुर में 3 तथा नवांशहर व राहों में 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है। डॉक्टर कपूर ने बताया कि जिले में अब तक 109483 लोगों की सैंपलिंग की गई है जिसमें से 2757 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। 2507 स्वस्थ हो चुके हैं 92 की मौत हुई है जबकि 167 एक्टिव मामले हैं। बताया जा रहा है कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 143 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।  

28 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव 
चिंता का विषय यह है कि नवांशहर के 28 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव अभी तक पॉजिटिव आई है, जबकि 310 छात्रों के सैंपल लिए गए है जिनमें बाकियों की रिपोर्ट पेंडिंग है। स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। हाल ही में सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन इस हालत को देखते हुए फिलहाल नवांशहर के सलोह में गवर्नमेंट हाई स्कूल को बंद कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News