2 किलो सोना, 76 लाख के आभूषण व 28 लाख की नकदी बरामद, नौकरानी समेत 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:52 PM (IST)

अमृतसर(सफर): शहर के वी.आई.पी. एरिया 7 कोर्ट रोड स्थित सुधा भंडारी की कोठी में हुई करोड़ों की चोरी का मामला अमृतसर पुलिस ने 7 दिनों में सुलझा लिया है। गत 8 जुलाई को थाना सिविल लाइन में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 141 में नामजद नौकरानी समेत 5 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर अमृतसर पुलिस ने 1-1 किलो की 2 सोने की ईंटों समेत कुल 76 लाख रुपयों के हीरे-सोने के आभूषणों के अतिरिक्त 28 लाख रुपयों की नकदी बरामद की है।  

अमृतसर पुलिस कमिश्रर एस.एस. श्रीवास्तव ने इस मामले को सुलझाने वाले मुखविंदर सिंह भुल्लर, (डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन) की टीम में शामिल गुरनाम सिंह (ए.डी.सी.पी इन्वैस्टीगेशन), पलविंद्र सिंह (ए.सी.पी. मेजर क्राइम) व इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह (इंचार्ज, सी.आई.ए. स्टाफ) व उनकी टीम को सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दी है। 

गिरफ्तार आरोपी और उनके पास से हुई बरामदगी
अनमोल उर्फ चांद (उम्र 19) निवासी मकान नंबर 275, गली नंबर 5 तुंगबाला मजीठा रोड (अमृतसर)। 

बरामदगी: 7 लाख 50 हजार नकद, 1 हार समेत झुमके, 2 चेन (1 मटर माला, 1 ओल्ड डिजाइन), चार नग वाली सोने की चूडिय़ां, 2 आभूषणों से जड़ी सोने की चूडिय़ां। अनिकेत उर्फ भोलू (उम्र 26) निवासी मकान नंबर 307/4, गली गोपाल पैलेस वाली नजदीक कुंदन ढाबा, अलबर्ट रोड (अमृतसर)। 

बरामदगी: 8 लाख 50 रुपए नकद, 1 किलो वजन की 1 सोने की ईंट। हरविंद्र सिंह उर्फ मोटा (उम्र 27) निवासी प्रेम किरयाना स्टोर, गांव फताहपुर (अमृतसर)। 

बरामदगी : 4 लाख नकद, 2 सोने के कंगन। हरविंद्र सिंह उर्फ हीरा (उम्र 28) नजदीक चर्च गांव फताहपुर (अमृतसर)

बरामदगी: 8 लाख नकद, 1 किलो वजन की 1 सोने की ईंट

Vaneet