फाजिल्का में सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, 20 लोगों की हुई घर वापसी

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:13 PM (IST)

जलालाबाद (निखंज, जतिन्दर): जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 20 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की है। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस तरह अब जिले में ठीक होने वालों की संख्या 537 हो गई है। उन्होंने ज़िला निवासियों से अपील की कि वह सेहत विभाग की तरफ से बताईं सावधानियां की पालना करे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ जाता है तो वह घबराऐ न, अब तो सरकार ने लोगों को घर में रह कर इलाज करवाने की सुविधा भी दी है। पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोग भी अपने टैस्ट करवा लें टैस्ट करवाने का कोई नुक्सान नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 21644 लोगों के टेस्ट हुए हैं, जितना में से 20387 लोगों के नेगेटिव आए हैं। सिविल सर्जन डा: भुपिन्दर कौर ने बताया कि बीते 24 घंटों दौरान जिले में 28 नए मामलों का पता लगा है। उन्होंने कहा कि इस तरह अब तक कुल 813 लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, जितना में से 45 दूसरे जिलों के हैं और फाजिल्का के निवासी केवल 768 हैं। इतना में से अब 221 इलाज अधीन हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News