पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हेरोइन व हथियारों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 02:40 PM (IST)

शाहकोट : शाहकोट पुलिस ने 3 लोगों को हेरोइन व हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपियों से पुलिस ने 302 ग्राम हेरोइन, 4 पिस्तौल 32 बोर मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, 2 पिस्तौल 30 बोर मैगजीन, 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

एसपी (जांच) जालंधर ग्रामीण जसरूप कौर बाठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को एएसआई बूटा राम चौकी प्रभारी तलवंडी संघेड़ा थाना शाहकोट को खुफिया सूचना मिली कि सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख पुत्र सरवन सिंह निवासी निहालुवाल थाना लोहियां, आकाशदीप उर्फ ​​मूसा पुत्र जरनैल सिंह निवासी निहालुवाल बस्ती थाना लोहियां, हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपू पुत्र निशान सिंह निवासी राजाताल थाना घरिंडा और बलजिंदर सिंह उर्फ ​​जशन पुत्र तलवंडी बूटियां थाना शाहकोट दूसरे राज्यों से हेरोइन खरीदकर  शाहकोट क्षेत्र में बेचते हैं।

यह भी पढ़ें :  Breaking: डेरा ब्यास के सत्संग भवन को जाने वाला पुल टूटा, देखें मौके की तस्वीरें

शाहकोट थाने में मामला दर्ज किया गया। 24 फरवरी को एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख, आकाशदीप उर्फ ​​मूसा, हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपू को गिरफ्तार करके सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख से एक किट बैग 302 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन सहित, 2 जिंदा 32 बोर, अकाशदीप उर्फ मूसा से 1 पिस्टल 32 बोर मैगजीन सहित, 2 जिंदा 32 बोर, हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपू के पास से 1 पिस्तौल 32 बोर मैगजीन सहित, 2 जिंदा 32 बोर, मोटरसाइकिल सी.टी. 125 ई-एक्स, मोटरसाइकिल बुलेट बरामद किया हैं।

यह भी पढ़ें :  Navjot sidhu होंगे AAP में शामिल? चर्चाओं के बीच CM मान का आया बड़ा बयान

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ के दौरान सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख की निशानदेही पर एक पिस्तौल, 32 बोर मैगजीन, 2 पिस्तौल 30 बोर मैगजीन सहित बरामद की हैं। आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख के खिलाफ 5 मामले, हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपू के खिलाफ 11 और आकाशदीप सिंह उर्फ ​​मूसा के खिलाफ 1 मामला अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उनका एक अन्य साथी बलजिंदर सिंह उर्फ ​​जशन अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini