स्वाइन फ्लू से 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 08:30 AM (IST)

धूरी/फिरोजपुर(शर्मा, कुमार): संगरूर के धूरी व फिरोजपुर में स्वाइन फ्लू से 3 लोगों की मौत हो गई। धूरी के स्थानीय पाठशाला मोहल्ले में जसपाल सिंह निरंकारी टेलर मास्टर व रामपाल जिंदल की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। जसपाल सिंह टेलर मास्टर का काम करता था। उसकी 25 जनवरी को अचानक तबीयत खराब होने से उसको 26 जनवरी को इलाज के लिए राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया जहां अगले दिन 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

इसी तरह पाठशाला मोहल्ले के दूसरे वासी रामपाल जिंदल जोकि डी.एम.सी. लुधियाना में पिछले कई दिनों से उपचाराधीन थे, की मौत 29 जनवरी को हो गई। सिविल अस्पताल में तैनात मैडीकल स्पैशलिस्ट परगट सिंह ने इन 2 मरीजों की मौत की पुष्टि करते बताया कि इन दोनों व्यक्तियों के स्वाइन फ्लू होने बारे हमारे पास अभी कोई अधिकारित रिपोर्ट नहीं पहुंची।  

उधर, फिरोजपुर शहर की 57 वर्षीय महिला वीना रानी बजाज पत्नी अशोक बजाज (दिल्ली गेट फ्रूट वाले) की मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उनके रिश्तेदार रमेश बजाज सेवामुक्त फूड एंड सप्लाई अफसर ने बताया कि कुछ समय पहले वीना रानी बजाज के जवान बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने बच्चों के पास गुडगांव में रहने लगी थीं और कभी-कभी फिरोजपुर शहर में अपने घर आती थीं। कुछ दिन पहले वीना रानी को अचानक स्वाइन फ्लू हो गया, जिन्हें मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

swetha