बड़ी खबर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात 3 मुलाजिमों को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 02:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या 10366 तक पहुंच चुकी है। रविवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सुरक्षा मुलाज़िम चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर तैनात हैं। उनकी उम्र 31, 37 और 50 साल बताई जा रही है। इसके अलावा रविवार को फ़िरोज़पुर में एस. पी. सहित 5 पुलिस मुलाजिमों, जालंधर में आई. टी. बी. पी. के 14 जवान, होशियारपुर और फरीदकोट में 1-1डाक्टर, नवांशहर बैंक मुलाज़िम को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
PunjabKesari
बता दें कि रविवार को लुधियाना में 3, मोहाली और अमृतसर में एक -एक मरीज़ की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 256 हो गई है जबकि पीड़ितों की संख्या 10366 पहुंच गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News