पंजाब विधानसभा स्पीकर को 3 विधायकों ने भेजे इस्तीफे, आज ही सुबह किया था धमाका

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 06:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी में से बाग़ी हुए सुखपाल सिंह खैहरा सहित पीरमल सिंह और जगदेव सिंह कमालू  ने अपना इस्तीफा  विधानसभा में स्पीकर राणा के.पी. सिंह को भेज दिया है। 

बता दें कि आदमी पार्टी के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा सहित तीन पंजाब विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सही साबित हुई है। पंजाब केसरी ने इस बात का खुलासा किया था कि तीन आप विधायक जल्द ही कांग्रेस में जा सकते हैं।  burxकांग्रेस में शामिल होने के बाद सुखपाल सिंह खैहरा ने सोनिया , राहुल गांधी, हरीश रावत सहित कैप्टन अमरेंद्र सिंह का धन्यवाद करते बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह जो आज हमने जो कदम उठाया है, बेहद ही सोच -समझ कर लिया है। हम आज भी यह समझते हैं कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह वह नेता हैं, जिन्होंने पंजाब के लिए हमेशा स्टैंड लिया है। इसके साथ ही खैहरा ‘आप ’ के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और अकालियों पर खूब बरसे। 

Content Writer

Vatika