नाभा जेल से 3 मोबाइल फोन बरामद, कैदियों ने गड्ढा खोद छिपाए थे लिफाफे में

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 08:52 PM (IST)

नाभा(राहुल): नाभा जेल में ब्लॉक नंबर-2 की बैक साइड से तीन मोबाइल फोन बरामद होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कैदियों ने यह मोबाइल गड्ढा खोद कर लिफाफे में छिपाए थे। यह फोन किस कैदी के थे, जेल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। जेल प्रशासन ने इन मोबाइलों की जानकारी नाभा थाना सदर पुलिस को दे दी है। नाभा पुलिस जेल प्रशासन की शिकायत पर 52-ए एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। यह तीनों मोबाइल सैमसंग कंपनी के थे, जिसमें एयरटेल के सिम डाले हुए थे। बीते दिनों भी जेल के अंदर दो मोबाइल फोन फेंके गए थे, जिसके चलते प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी कैदी और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। 

इस मौके पुलिस के जांच अधिकारी गुरचरन सिंह ने बताया कि जेल सुप्रीडेंट द्वारा सूचना मिली थी कि जेल के अंदर से काले लिफाफे में से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस सम्बन्ध में हमने मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

Vaneet