विदेश में बैठे Smuggler मन्नू महावा गैंग के 3 और सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुई Heroin

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 06:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मिली खबर के अनुसार 19 किलो हेरोइन बरामदगी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए, पंजाब पुलिस ने सोमवार को मन्नू महावा गिरोह के 3 और सदस्यों को गिरफ्तार किया।  इस दौरान उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। इस केस में अब तक हेरोइन की कुल बरामदगी 22.5 किलोग्राम हो गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बलराज सिंह उर्फ ​​काका निवासी गांव लाहौरीमल, अमृतसर, अनमोल सिंह उर्फ ​​लालू और सरबजीत सिंह दोनों निवासी रांझे दी हवेली, अमृतसर के रूप में की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो गई है। पुलिस टीमों ने इन आरोपियों के पास से हेरोइन की बरामदगी के अलावा .30 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 9 एमएम के 9 जिंदा कारतूस के साथ एक कार (सफारी) भी बरामद की है।

ये कार्रवाई कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा अमेरिका में स्थित तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे बार्डर पार नशा व हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने के लगभग एक सप्ताह बाद की गई है। बताया जा रहा है उक्त रैकेट के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 मुख्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, 7 पिस्तौलों सहित 9 एमएम गलाक और ड्रोन के पुर्जे बरामद किए गए थे। 

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वांटेड आरोपी अनमोल सिंह उर्फ लालू को उसके साथियों सहित सुल्तानविंड के इलाके से सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जांच दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी मन्नू माहवा के सीधे सम्पर्क में थे और ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से तस्करी करके राज्य भर में नशीले पदार्थ सप्लाई करते थे। उन्होंहे कहा कि ये खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी। 

सीपी भुल्लर ने कहा कि दवा आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि उनके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक का पता लगाकर नतीजे पर पहुंचा जा सके। इस संबंध में, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 और असला एक्ट की धारा 25 के तहत पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद में एफआईआर संख्या 298 दिनांक 31/12/2023 पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini