जालंधर में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 3 और पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 05:21 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में आज कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आने के बाद अब तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। रविवार को एक ही दिन में 7 केस पॉजिटिव मिलने के बाद जालंधर में कुल 22 मामले हो चुके हैं, जिसमें से एक ही मौत हो गई और 3 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

बता दें कि जो तीन नए मामले सामने आए हैं, वह पुरानी सब्जी मंडी की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव कविता महाजन के संपर्क में रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि इससे पहले आज जो 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उनमें से 2 महिलाओं सहित एक तबलीगी जमात से संबंधित व्यक्ति भी शामिल है। यह भी पता लगा है कि बीते दिन जालंधर के भैरों बाजार और सब्जी मंडी में जो केस पॉजिटिव पाए थे, यह उनके संपर्क में रहे हैं।

Mohit