फरीदकोट में 3 नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या हुई 10

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 06:04 PM (IST)

फरीदकोट (जसबीर कौर /बांसल): कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री की तरफ से राज्य में कोरोना महामारी को मात देने के लिए लोग का, लोग की तरफ से लोग के लिए मिशन को पंजाब फाइट मिशन फतह का नाम दिया गया है।सिवल सर्जन डा.रजिन्दर कुमार ने बताया कि कोविड -19 की आज तक 5749 सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं। जिन में से 358 सैंपलों के नतीजे आने बाकी हैं। प्राप्त नतीजों में 5230 रिपोर्टों नेगेटिव आईं हैं। प्राप्त नतीजों में फरीदकोट में 3 ओर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पहले पॉजिटिव आए पुलिस के ए.ऐस्स.आई के संपर्क आए 2 कोटकपूरा के व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि 1ओर पुलिस का ही ए.ऐस्स.आई जो बाजाखाना में ड्यूटी करता है की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है। अब जिले में कोरोना के 10 एक्टिव केस हो गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News