जालंधर में 3 नए कोरोना मामले आए सामने, पंजाब हेल्थ कॉर्पोरेशन का वाइस चेयरमैन भी पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:30 PM (IST)

जालंधर (रत्ता):  पंजाब में 18 मई को खत्म हुए कर्फ्यू के बाद दी गयी रियायतों का सीधा असर कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों पर हो रहा है। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार जालंधर में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमें पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन बाबी सहगल और उनके भाई मनीष सहगल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बाबी सहगल पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के उप चेयरमैन होने के नाते कोरोना की शुरुआत से ही काफी सक्रिय थे और जालंधर में उन्होंने शहर के सिविल अस्पताल में  रोगियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ -साथ कई लोगों को भोजन भी वितरित किया था। बॉबी सामाजिक जीवन में भी काफी सक्रिय हैं और कई संस्थाओं के साथ जुड़े हैं। लिहाजा इन संस्थाओं के जरिए भी वह कई लोगों के साथ सीधे संपर्क में आए हैं।  बाबी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों भी चिंतित हैं और अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी करवाई जा सकती है।

Edited By

Tania pathak