पंजाब में कोरोना से 3 मरीजों की मौत, इतने पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 09:14 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 148 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मृतक मरीजों में एक अमृतसर, एक लुधियाना तथा एक फिरोजपुर का रहने वाला था। राज्य में एक के मरीजों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है। आज विभिन्न जिलों में 89 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की सैंपलिंग में वृद्धि नहीं की जा रही, जिससे मरीजों की सही संख्या का पता नहीं लग पा रहा है। परंतु छिपे हुए संक्रमित मरीज दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से अब तक 3142 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 2285 मरीज ठीक हो चुके हैं और 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सामने आने वाले मरीजों में लुधियाना में 29, मोहाली में 47, पटियाला में 19, फाजिल्का में 12, फिरोजपुर में 10, अमृतसर कपूरथला व मानता में 7-7, फरीदकोट व जालंधर में 6-6, बठिंडा में 5, फतेहगढ़ साहिब में 4, होशियारपुर में 3, पठानकोट में 2 तथा बरनाला, रोपड, एसबीएस नगर व तरनतारन में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है।