कपूरथला जिले में कोरोना से 48 घंटे में 3 मरीजों की मौत, इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 10:07 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): पिछले 2 साल से कोरोना के आतंक से डरे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी और उनकी जिंदगी पटरी पर आने लगी थी कि फिर कोरोना का प्रभाव बढ़ने लग गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार और गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 48 घंटे में कोरोना से 3 मौतें हुई हैं। मृतकों में कपूरथला का एक 70 वर्षीय व्यक्ति, महजीतपुर का एक 70 वर्षीय व्यक्ति और बेगोवाल गांव का एक 25 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा कुल 272 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में मरीज आर.सी.एफ. ढिल्लवां, ब्लेयरखानपुर, बेगोवाल, ग्रेटर कैलाश, ओल्ड केंट, अर्बन एस्टेट फगवाड़ा से आए हैं। 48 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पॉजिटिव मरीजों की संख्या से ज्यादा है जिससे जिलेवासियों को थोड़ी राहत मिली है। इन 48 घंटों के दौरान कुल 508 कोरोना पीड़ितों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ दिया है, जिससे जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 929 हो गई है जो कुछ दिन पहले 1200 को पार कर गई थी।

सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदरबीर कौर और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. राजीव भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले के 1421 लोगों के सैंपल लिए थे जिनमें से कपूरथला से 229, फगवाड़ा से 187, भुलथ से 59, सुल्तानपुर लोधी से 82, बेगोवाल से 130, ढिलवां से 160, ढिलवां से 160, काला संघिया से 185, फतुधींगा से 108, पांछटा से 199 और टिब्बा से 82 है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini