घर हुआ तबाह, भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 09:16 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिला तरनतारन के गांव घुरकविंड में हुए एक सड़क हादसे दौरान एक ही परिवार के तीन मैंबरों की हुई दर्दनाक मौत की खबर सुनकर गांव लोहका में किसी घर में रोटी नहीं पकी। इस हादसे के बाद गांव लोहका निवासियों की आंखें नम हो गई। जिनकी तरफ से जिला प्रशासन से परिवार में बचे एक ही मैंबर की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई जा रही है।

इस सबंधित जानकारी देते हुए गांव लोहका के सरपंच दलजीत सिंह, मैंबर रजिंदर सिंह राजू, दिलबाग सिंह, मेजर सिंह, सविंदर सिंह, गुरसाहिब सिंह ने बताया कि गांव के निवासी जाट बिरादरी के साथ सबंधित बखशीश सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। जिस तहत घर का गुजारा बखशीश सिंह का बड़ा बेटा हरविंदर सिंह जो चालक का काम करता था की तरफ से बहुत मुश्किल से किया जा रहा था। इस घर में बखशीश सिंह की पत्नी मनजीत कौर (45) जोकि छोटे बेटे राजविंदर सिंह (20), बेटी गुरविंदर कौर (18) और बड़े बेटे हरविंदर सिंह (24) के साथ 4 मरले कच्चे मकान में मेहनत मजदूरी करते हुए समा व्यतीत कर रही थी। 

उन्होंने बताया कि लड़की गुरविंदर कौर के विवाह के लिए लड़के की तलाश की जा रही थी और लड़की अपने घर में सिलाई कढ़ाई का कामकाज करते हुए मेहनत के चार पैसे कमा रही थी। बड़ा लड़का हरविंदर सिंह ट्रक चालक का कारोबार करता था और मेहनत के साथ कमाए रुपए अपनी मां को घर में देकर बहुत मुश्किल से गुजारा कर रहे थे। जबकि छोटा बेटा राजविंदर सिंह 10 क्लास पास करके कुछ समय पहले ही एक प्राईवेट फैक्ट्री में नौकरी करने लगा था। माता मनजीत कौर ने अपने तीनों बच्चे बहुत मेहनत करते हुए पाल पोश कर बड़े किए थे, क्योंकि बच्चे छोटे होने की वजह से अपने पिता का प्यार नहीं ले सकें थे। सिर्फ एक किला जमीन जो मनजीत कौर ने ठेके पर दी हुई थी से कुछ रुपए मिलने के साथ लड़की के विवाह करने की तैयारी की जा रही थी। 

सरपंच दलजीत सिंह ने बताया कि परमात्मा ने एक बहुत ही गरीब परिवार पर कहर ढा दिया है। उन्होंने बताया कि परिवार के तीनों मैंबर घर में सुख शांति की कामना करने के लिए जिले के सरहदी गांव मद्दर में किसी धार्मिक जगह पर माथा टेकने के लिए किसी का मांगा हुआ मोटरसाइकिल लेकर रवाना हुए थे। जिनका वापस आते समय वरना कार और मोटर साइकिल की हुई भयानक टक्कर दौरान हरविंदर सिंह, मनजीत कौर और गुरविंदर कौर की मौके पर हुई मौत की खबर सुन गांव लोहका में शौक की लहर दौड़ गई है। जिस उपरांत किसी भी घर में रोटी पकाने के लिए चुल्ला नहीं जलाया गया। गांव निवासियों ने परिवार के एक मात्र मैंबर की मदद के लिए जिले के डिप्टी कमिशनर प्रदीप सभ्रवाल से आर्थिक मदद की मांग की है। मृतकों का पोस्टमार्ट होने उपरांत शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Mohit