विदेश से आए 3 लोगों ने घर में लगाया लंगर, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 10:45 AM (IST)

राहों(प्रभाकर): पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को रोकने व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू की घोषणा की गई है तथा विदेशों से आए लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत की गई। स्वास्थ्य विभाग को विदेशों से आए लोगों की पहचान करने के लिए कहा गया है परन्तु गावं खोजा के तीर्थ कुमार पुत्र मुलखराज व उसका पुत्र रणजीत कुमार जो कि गत 22 मार्च को अमरीका से लौटे थे, ने अपनी कोई मैडीकल जांत करवाई, जबकि उक्त लोगों ने अपने घरों में ही लंगर का आयोजन कर 50-60 व्यक्तियों को एकत्र किया। उक्त जानकारी देते थाना राहों के एस.एच.ओ. सुभाष बाठ ने बताया कि ए.एस.आई. सुरिन्द्र ने पंजाब सरकार की हिदायतों पर कर्फ्यू की उल्लंघना करने वाले तीर्थ राम, रणजीत कुमार व प्रदीप कुमार तीनों निवासी गांव खोजा (राहों) के खिलाफ थाना राहों में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गाड़ी में स्पीकर लगाकर लोगों को अपने ही घर में रहने तथा किसी भी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आने की अपील की गई थी परन्तु कुछ लोग जानकारी होने के बावजूद भी उक्त आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई करना जरूरी है ताकि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप पर नियंत्रण किया जा सके।

Edited By

Sunita sarangal