नशा बेचने वाले 3 लोगों को गांववासियों ने पीटा

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 08:47 AM (IST)

निहाल सिंह वाला(बावा): गांव पत्तों हीरा सिंह में चिट्टे की सप्लाई करने वाले 3 नौजवानों को गांववासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वीर सिंह क्लब पत्तों हीरा सिंह के नेता कुलवंत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि क्लब के प्रयास से नशा बेचने वालों को काबू करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है।

गांव में नशा सप्लाई करने वालों से संबंधित जानकारी देने के लिए गांववासियों को फोन पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। आज मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति गांव में नशा बेचने के लिए आए। इस संबंधी किसी गांव निवासी द्वारा क्लब को सूचना दी गई, जिस पर क्लब के सदस्य कुलवंत सिंह ग्रेवाल, हरविंद्र सिंह, परमिंद्र सिंह, मनदीप सिंह, जगजीत सिंह, राहुल शर्मा, रोशन लाल, हरजीत सिंह, हरजिंद्र मान, अरविंद्र कुमार, बलवीर सिंह फौजी, हरवीर सिंह हीरो, तेजेन्द्रपाल सिंहआदि एकत्रित हो गए तथा उक्त नौजवानों को घेरा लिया।

उन्होंने नौजवानों की तलाशी ली, तो उनसे नशीला पदार्थ बरामद हुआ।  इस पर गांववासियों ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव खोटे, सिमरनजीत सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी कालेके, बूटा सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी कालेके से 220 नशीली गोलियां तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे थानेदार दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा कथित आरोपियों से पूछताछ जारी है।

swetha