बॉर्डर पर नशा व हथियार सप्लाई करने वाले 3 काबू, पिस्टल-कारतूस व साढ़े 24 लाख की ड्रग मनी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 04:30 PM (IST)

जालंधरः जालंधर देहात पुलिस ने बॉर्डर के आर-पार नशा और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चाइनामेड पिस्टल, 5 कारतूस और साढ़े 24 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरमेल सिंह, गुरजंट सिंह और राजेंद्र प्रसाद, जो बीएसएफ सिपाही है और पाकिस्तान से सटे तरनतारन जिले में कार्यरत बताया जा रहा है, के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह की सूचना मिली थी और इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने तीन लोगों को 30 बोर का चाइनामेड पिस्टल, 5 कारतूस और 24 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। 


 

Mohit