टांडा में सुनार से सोने-चांदी के गहने लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 01:05 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): टांडा में पिछले दिनों एक सुनार को घायल कर लाखों का सोना, चांदी और नकदी लूटने वाले 3 लुटेरों को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों में 2 सगे भाई हैं। 

गौर रहे कि गत 23 जुलाई को टांडा निवासी सुनार अश्वनी कुमार वर्मा को जहूरा स्थित अपनी दुकान पर जाते समय 3 लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया था। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गुग्ग, हरप्रीत सिंह दोनों पुत्र चरण सिंह निवासी कल्याणपुर तथा मंजीत सिंह मनी पुत्र शमशेर सिंह निवासी बरियार (बेगोवाल) कपूरथला के रूप में हुई है। 

एस.पी. इन्वैस्टीगेशन होशियारपुर हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया कि वारदात के बाद जिला पुलिस प्रमुख के दिशा-निर्देशों अधीन डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल, थाना प्रमुख इंस्पैक्टर टांडा प्रदीप सिंह तथा सी.आई.ए. स्टाफ दसूहा इंचार्ज यादविंद्र सिंह की गठित टीम ने वारदात हल करने के लिए विभिन्न थ्यूरियों पर काम करते हुए यह सफलता हासिल की। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूटी गई एक्टिवा, 190 ग्राम सोने के गहने व 6 किलो 500 ग्राम चांदी बरामद कर ली है।

Des raj