हलवाई की दुकान से 3 सैंपल लिए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 01:30 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): जिलाधीश लुधियाना के निर्देश पर आज सेहत विभाग की टीम ने एस.डी.एम. वैस्ट दमनजीत सिंह मान की अध्यक्षता में फिरोजपुर रोड स्थित एक हलवाई की दुकान से 3 सैंपल लिए। इन सैंपलों में खोया बादाम बर्फी, मिल्क केक व काजू रोल शामिल है। इसके अलावा होटल से पनीर, दही, नमक, स्पाईनिच बाल तथा चिकन लॉली पॉप का भी सैंपल लिया गया। 

जिला सेहत अधिकारी डा. आदेश कंग ने बताया कि इन सैंपलों के अलावा एक बेकरी उत्पाद निर्माता से एक तथा एक रेस्तरां से 2 पनीर के सैंपल तथा लाल चटनी का सैंपल लिया हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इस अवसर पर टीम में फूड सेफ्टी अफसर भोगेश गोयल तथा रोबिन कुमार शामिल थे।

सेहत विभाग की दबिश से अहमदगढ़ में खाने-पीने की दुकानें बंद
अहमदगढ़ (तायल): जिला संगरूर सेहत विभाग ने आज अहमदगढ़ में दबिश दी, जिस कारण शहर की हलवाइयों, करियाना, फ लों तथा खाने-पीने की दुकानें बंद रहीं। 
शहर के रायकोट अड्डा में बीकानेर स्वीट्स शॉप सहित अलग-अलग दुकानों से बर्फी, रसगुल्ले व खोए के सैम्पल लिए गए। सेहत विभाग टीम की अगुवाई अहमदगढ़ के तहसीलदार बादलदीन व संगरूर की एफ .एस.ओ. मैडम दिव्या गोस्वामी कर रहे थे।

Punjab Kesari