चोरों का आतंक, थाने से 200 मीटर दूर 3 दुकानों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:26 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन, विनोद): 30-31 मार्च की रात चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए गुरदासपुर में 3 दुकानों को निशाना बनाया। ताजा घटनाओं के अनुसार, चोरों ने सदर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर और सर्राफा की दुकान के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। इसी तरह, गांव आलेचक में भी एक सर्राफा की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और ताले तोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। हरदोछन्नी रोड स्थित गोल्डी ज्वेलर्स के मालिक गोल्डी ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े तीन बजे तीन चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर 45 हजार रुपए नकद और 400 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए।
चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ने के बाद बगल के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बाहर न आ सके। इतना ही नहीं, उन्होंने आसपास की दुकानों के बल्ब भी तोड़ दिए, जिससे कोई उन्हें पहचान न सके। चोर तेजधार हथियारों से लैस होकर सड़कों पर घूमते देखे गए। उन्होंने दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को भी उखाड़ दिया, लेकिन डी.वी.आर. में कैद तस्वीरों में तीन चोरों की मौजूदगी साफ नजर आ रही है।
चोरों ने सदर थाने के पास स्थित बलदेव सिंह सिद्धू मेडिकल स्टोर को भी निशाना बनाया। स्टोर के मालिक राजिंदर सिंह ने बताया कि चोरों ने ताले तोड़कर 60 हजार रुपए नकद चुरा लिए और जाते समय सी.सी.टी.वी. की डी.वी.आर. भी अपने साथ ले गए।
इसी तरह, गांव आलेचक में स्थित एक सर्राफा की दुकान के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि बीती रात चोरों ने उनकी दुकान से 58 हजार रुपए नकद और दो लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद इलाके के दुकानदारों में भय का माहौल है। खासतौर पर इन वारदातों का सदर थाने के आसपास होना यह दर्शाता है कि चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here