Drug Smugglers पर पुलिस का बड़ा Action, करोड़ों की हेरोइन व रिवाल्वर सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:17 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर में नशा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि थाना अजनाला की पुलिस ने इनपुट के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान करोड़ों रुपए की हेरोइन व रिवाल्वर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार पुलिस ने जब संदिग्ध अवस्था में आ रही एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसमें से दो युवक भाग खड़े हुए, जबकि गाड़ी में सवार तीन युवकों को पुलिस ने जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह, सज्जन सिंह व विलियम के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान कार में से 4.66 किलो हेरोइन 32 बोर की एक रिवाल्वर व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। रिकवर की गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब करोड़ रुपए आंकी जा रही है, जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह पाला व गुरसेवक सिंह सेवक के रूप में की गई है। यह जानकारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. व आर्म्स एक्ट के अधीन केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि दूसरी और फरार हुए दोनों आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले ठिकानों की भी निशानदेही की जाएगी।