इटली में एक और पंजाबी नौजवान की मौत, 10 दिन में हुआ तीसरा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 08:21 AM (IST)

पंजाब डेस्कः इटली में पिछले 10 दिनों में 3 पंजाबी युवकों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को दिवाली की रात एक पंजाबी युवक उजागर सिंह की मौत, 16 नवंबर को सड़क हादसे में युवक राकेश कुमार की और अब कमल सिंह की दर्दनाक मौत ने परिवार को हिलाकर रख दिया है। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह कमल सिंह (21) अपने दोस्त के साथ सुबह पुनतीनियां नजदीक  काम पर जा रहा था कि उसकी BMW कार बेकाबू होकर रोड मीलीयारा नंबर 48 पर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लातीना के अस्पताल में चल रहा है। मृतक कमल सिंह होशियारपुर का रहने वाला था जो अपने परिवार के साथ इटली में रहता था। वहीं पुलिस घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News